लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी

,
चाय या कॉफी
भाग--12

आरती को अपने पुराने दिन याद आ रहे थे।
,,..शमन ,तुम ऐसे तो नहीं थे..ऐसे क्यों हो गए हो..मुझसे बदला ले रहे हो..।आखिर मैं ने किया क्या है।तुम्हारा क्या बिगाड़ा है...।सारे फैसले तुम्हारे थे..शमन...!,,

आरती खुद से बोल रही थी।
उसी समय सिम्मी का मोबाइल बजने लगा।

,,आरती, आज घर आ जा।बहुत मन कर रहा है मिलने के लिए ..पर तुम्हारे पास तो टाइम ही नहीं है ..!,,

,,आ..ज..!,मरी सी आवाज में आरती ने कहा
आज छोड़ दो सिम्मी!,,

,,नहीं यार मैं ने डिनर का ऑर्डर भी दे दिया है।आओ ना साथ में मस्ती करते हैं।वैसे भी अनु तो हमसे दूर जा रही है।तो उसका फेयरवेल भी बनता है।,,

,,अच्छा.. आती हूँ।,,आरती ने कहा।

,,बस जल्दी से पहुंचो।मैं अनु ,गिरजा और पायल को फोन कर रही हूं।,,

,,ओके यार!,,

आरती ने डायनिंग टेबल पर पड़े खाने को फ्रिज में रख दिया और कपड़े बदलने वाशरूम में चली गई।

फोन रखकर सिम्मी ने अनामिका से कहा
,,उसे बिल्कुल नहीं पता चले कि हम सबको सारी बातें पता चल गई है.. थोड़ा बातचीत होगी तो रिलैक्स हो जाएगी।,,

,,हाँ सिम्मी, इसी से मैंने तुम्हें कहा था कि तुम अपने घर में बुला लो।,,

अच्छा सिम्मी, मैं निकलती हूँ।थोड़ी देर में पहुंचती हूँ।आते समय मैं पेस्ट्री लेती आऊंगी और कुछ लाना है तो बतला दो।,,

,,नहीं पिज्जा मैं ने ऑर्डर कर दिया है।थोड़ा स्नैक्स और चिकनचिली और पनीर पॉप्स भी ।अब बता और क्या मंगाऊं?,,

,,नो,आइ थिंक इट्स एनफ!अब मैं जल्दी से निकलती हूँ, कहीं आरती की नजर मुझपर न पड़ जाए।,,

अनामिका वहां से जल्दी से निकल जाती है।

स्नान के बाद आरती अब काफी फ्रैश हो चुकी थी।वह अपनी कार से सिम्मी के फ्लैट पहुंचती है।
सिम्मी वहां अकेली  ही आरती का इंतजार करती रहती है।

,,हाय स्वीटी!कैसी हो?,,

,,ठीक हूँ सिम्मी.. तुम बताओ?,,

,,मैं भी ठीक हूँ।जॉब चेंज करने का मन कर रहा है अगर तुम्हारे नजर मे कोई अच्छा ओपनिंग हो तो मुझे बताना जरूर।,,

,,जरूर.. अनु के सुमंगलम छोड़ने का सुन कर मैं तुम्हें ही बुलाने वाली थी आरती लेकिन अब तो मेरे ही जॉब पर तलवार लटकने लगी।,,

,,ओह, कुछ हुआ क्या?,सिम्मी ने बहुत सफाई से यह सच छुपा दिया कि उसे सबकुछ पता है जो आज सुमंगलम में घटा था।

,,बस..शमन हमारे फैक्ट्री का नया पार्टनर बनकर आया है.....,यह कहकर आरती ने सारी बातें बता दिया।
,,ओह इट्स टू सैड!,,सिम्मी ने कहा।
,,तभी डोरबेल बजती है।बाहर अनामिका, गिरजाऔर पायल तीनों खड़ी थीं।
अनामिका ने आते ही आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा

,,इट्स सरप्राइज!आरती यहां?,,

,,सिम्मी ने बुलाया था...मूड फ्रैश करने के लिए।,,

,,अच्छा किया आरती, पायल ने कहा
...मैंने सुना है कि शमन अपनी पत्नी को डायवोर्स देने वाला है।वैसे भी दोनों में बिल्कुल भी नहीं बनती.. उसकी बात छोड़।
..देख मैंने कितना बड़ा काम कर लिया।अपना ब्रांड पायल क्रियेशन नाम रजिस्टर ्ड करा लिया है।अब बस दो चार बायर्स मिल जाए़ं...फिर मजा आ जाएगा।,,

,,एक्सपोर्ट हाउस खोल रही हो पायल।डोमेस्टिक भी कर लो।,,

,,नहीं आरती, जब एक्सपोर्ट नहीं चलेगा तब डोमेस्टिक में हाथ आजमाऊंगी।,,

,,ओके ओके..!,,आरती उसकी बात पर हंस पड़ी।
बढ़िया बढ़िया खाना धरा था।सबने खूब खाया पिया और मौजमस्ती भी की।
आरती अपने दोस्तों के साथ सुबह के टेंशन से उबर गई थी।

उसने अनामिका से कहा

,,थैंक्स अनु,मुझे पता है कि यह सब तुमने ही किया है।लाइफ में कुछ मिले या नहीं मुझे सबकुछ मिल गया...इतनी अच्छी केयरिंग फ्रेंड...!,,

यह सुन कर अनामिका के आँखों में भी आँसू आ गए।दोनों एक दूसरे से लिपट कर रो पड़ीं।

थोड़ा रोने के बाद आरती रिलैक्स हो गई।अब उसे अनामिका के जाने का गम सालने लगा था।

डिनर के बाद सबलोग अपने घर के लिए निकले तभी आरती  की मॉसी का फोन आता है
,,आरती बेटा,हमलोगों का टिकट हो गया है.. हमलोग आ रहे हैं।,,

आरती अपनी कार ड्राइव करते हुए कहती है
,,गुड मॉसी।मुझे तो याद भी नहीं था कि आपलोग आनेवाले हो।कल स्टेशन पहुंच कर बता देना मैं आ जाऊंगी लेने।,,

वह बोल तो देती है लेकिन दूसरे दिन और शमन से सामना ...सोचकर परेशान हो जाती है।

***
सीमा...✍️❤️
©®
#नॉन स्टॉप लेखन प्रतियोगिता


   18
8 Comments

Pallavi

13-Sep-2022 06:05 PM

बहुत सुंदर रचना

Reply

Chirag chirag

13-Sep-2022 05:27 PM

Nice 👍

Reply

Aniya Rahman

03-Jul-2022 01:17 AM

Nyc

Reply